Table of Contents
WordPress क्या काम करता है?

दोस्तों यदि आप ब्लॉगर हैं तो आपने WordPress का नाम जरूर सुना होगा। यह website create करने के लिए open source tool है। यदि आपको coading का नॉलेज नहीं परंतु फिर भी आप अपनी वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो आप बना सकते हैं।
What is wordpress
यह दुनिया में बहुत प्रसिद्ध content management system (CMS) है।
WordPress के बारे में आज आपको काफी जानकारी दे रहा हूं जिससे के बाद आप वर्डप्रेस के बारे में अच्छा ज्ञान प्राप्त कर लोगे। यह एक online open source website creation tool है जो पीएचपी में लिखा गया है । यह blogging and website के लिए powerful tool. WordPress com
आओ जाने wordpress के बारे में..
यह एक ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर होता है, जो वेबसाइट बनाने मैं सहायता करता है। WordPress पीएचपी में लिखा गया है तथा इसे 2003 में लांच किया गया था I
यह दुनिया का एक बहुत लोकप्रिय कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम है, जो सभी कंटेंट्स को आसानी से मैनेज कर लेता है।
सबसे बड़ी बात यह है कि यह बिल्कुल free है। आज सबसे ज्यादा ब्लॉगर WordPress का उपयोग करते है। आज WordPress लोगों में बहुत ही प्रसिद्ध है, क्योंकि दुनिया भर की 30% वेबसाइट WordPress में बनाई गई है। जैसा कि मैंने बताया यह एक ओपन सोर्स टूल है इसलिए बहुत हजारों की संख्या में डिजाइनर WordPress के कोड को अपडेट करते रहते हैं तथा उसे दिन प्रतिदिन बेहतर बनाए जा रहे हैं ।
WordPress में हमें विजेट्स तथा थीम्स उपलब्ध होती है। जिसे आप इछा अनुसार साइट क्रिएट करने के लिए काम में ले सकते हैं। WordPress login
WordPress पर website design
दोस्तों पहले के समय में वेबसाइट डिजाइनर ही वेबसाइट बना पाते थे। क्योंकि उन्हें वेबसाइट कोडिंग का नॉलेज होता है। लेकिन आज के समय में वर्डप्रेस ने हर व्यक्ति को वेबसाइट क्रिएट करने के लिए अच्छी सुविधा प्रदान की है।पहले वेबसाइट क्रिएट करने में काफी समय खर्च होता था किंतु वर्डप्रेस ने सब आसान कर दिया है इसमें हमें ना तो नॉलेज की जरूरत पड़ती है ना ही ज्यादा समय की सब कुछ कंटेंट बना हुआ ही मिल जाता है।
वर्डप्रेस में हमें plug-ins थीम्स प्रदेश विजार्ड्स सब कुछ बना हुआ मिलता है हम सिर्फ इन्हें इंस्टॉल करके एक्टिवेट कर के काम में ले सकते हैं वर्डप्रेस पर हम किसी भी वेबसाइट को बड़े ही आसान रूप में बना सकते हैं तथा अपनी इच्छा अनुसार उसे कस्टमाइज भी कर सकते हैं वर्डप्रेस की सहायता से आजकल बहुत ही अच्छे वेबसाइटें कुछ ही समय में तैयार हो जाती है। WordPress download
वर्डप्रेस क्यों जरूरी है।
User Friendly
दोस्तों वर्डप्रेस सबसे ज्यादा यूजर फ्रेंडली है इसे काम में लेने में आपको बिल्कुल भी कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ता। आप को किसी भी प्रकार के कोडिंग नॉलेज की आवश्यकता वर्डप्रेस में नहीं पड़ती। सब कुछ यहां बना हुआ ही मिलता है। आप हर चीज के लिए यहां पर इंस्ट्रक्शन पाते हैं जिससे आप आसानी से उसे समझ सकते हैं तथा काम में ले सकते हैं। WordPress themes
Low cost
वर्डप्रेस में वेबसाइट क्रिएट करने के लिए आपको ज्यादा पैसा खर्च करने की आवश्यकता नहीं पड़ती क्योंकि ज्यादातर सभी चीजें फ्री है । Localhost wordpress
लेकिन आपको सिर्फ डोमेन तथा होस्टिंग खरीदनी पड़ती है इसमें आप एक अच्छी वेबसाइट 10000 रुपए तक में बना सकते हैं।
यही यदि आप किसी वेबसाइट डिजाइनर के पास वेबसाइट बनवाने जाते हैं तो आपका 30000 तक का खर्चा आ जाता है । वर्डप्रेस से आप कम कीमत में एक अच्छी वेबसाइट बना सकते हैं।
Open Source Content Management System
जैसा कि मैंने आपको बताया कि वर्डप्रेस एक ओपन सोर्स कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम है यह इसकी सबसे महत्वपूर्ण विशेषता है open-source होने के कारण इसे आप आसानी से काम में ले सकते हैं इसके कोर्ट को मॉडिफाई कर सकते हैं तथा अपनी इच्छा अनुसार बना सकते हैं इसे यूज करने के लिए आपको किसी भी प्रकार के लाइसेंस वगैरह की जरूरत नहीं पड़ती। elementor wordpress
SEO सुविधा
दोस्तों सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन का नाम तो आपने सुना ही होगा यह वेबसाइट को रैंक करवाने के लिए आवश्यक होता है यदि आप चाहते हैं कि आप की वेबसाइट को ज्यादा से ज्यादा लोग इंटरनेट पर देखें तो इसके लिए सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन की आवश्यकता पड़ती है वर्डप्रेस में सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन की सुविधा भी आपको दी हुई है इसे उपयोग करके आप अपनी वेबसाइट को रैंक करवा सकते हैं। WordPress tutorial
Availablity of Plugin
दोस्तों वर्डप्रेस ने आपको बहुत सारे प्लगिन भी मिलते हैं यदि आपको साइट तैयार करनी हो तो आपको काफी सारे प्लगइन यहां मिल जाते हैं जिन्हें काम में लेकर आप एक अच्छी वेबसाइट क्रिएट कर सकते हैं। प्लगइन होने से आपको कोडिंग करने की आवश्यकता नहीं पड़ती है। WordPress Blog
दोस्तों इस पोस्ट में हमने वर्डप्रेस के बारे में जाना यदि आपको और अधिक जानकारी चाहिए तो आप मुझे कमेंट कर सकते हैं। मैं अभी भी वर्डप्रेस से संबंधित अपने ब्लॉग लिखता रहूंगा ताकि आप मेरी साइट से ज्यादा से ज्यादा ज्ञान प्राप्त कर सकें। उम्मीद करता हूं I यदि आपको यह पसंद आए तो इन्हें सोशल नेटवर्किंग साइट जैसे फेसबुक इंस्टाग्राम टि्वटर आदि पर जरूर शेयर कीजिए।
Thanks dear
welcome dear
Click here to find backlinks(DoFollow Backlink)
Hello are using WordPress for your site platform?
I’m new to the blog world but I’m trying to get started
and set up my own. Do you require any coding knowledge to make your own blog?
Any help would be really appreciated! dildok3 (xvj3gsdfghhfies.link)