Table of Contents
SBI YONO क्या है। एसबीआई योनो द्वारा बिना एटीएम पैसे कैसे निकाले।

दोस्तों आपने SBI Bank का नाम तो जरूर सुना होगा। एसबीआई भारत का सबसे बड़ा और सरकारी बैंक है ‘भारतीय स्टेट बैंक’ । हाल ही में कुछ बैंकों का विलय होकर एसबीआई भारत का सबसे बड़ा बैंक बन गया है। अब जितना बड़ा बैंक है उसके उतने ही ज्यादा ग्राहक हैं। Yono sbi
देखा जाए तो आज के समय में देश में सबसे ज्यादा ग्राहक वाली बैंक एसबीआई ही है। एसबीआई ने अपने बैंक ग्राहकों को बहुत सारी सुविधाएं प्रदान की है। और समय-समय पर जितना हो सकता है हर संभव सुविधा अपने ग्राहकों को उपलब्ध करवाता है।
हर बैंक का ग्राहक चाहता है की उसे पैसे निकालने, जमा करने या फिर किसी को ट्रांसफर करने में कोई दिक्कत न हो। उनके ये काम घर बैठे ही हो जाए इसलिए भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने SBIYono App लॉंच किया। जिसमें अकाउंट खोलने से लेकर शॉपिंग करने तक के सारे फीचर हैं।
जिन लोगों को बैंकिंग सेक्टर से ज्यादा काम पड़ता है। उनके लिए भारत सरकार ने yono sbi app लांच किया गया है। यह एक बहुत ही बढ़िया app है। ये sbi खाता धारकों के बैंक से संबंधित अधिकतर कामों को घर बैठे कर सकता है। इसके लिए आपको एसबीआई योनो में अकाउंट ओपन करना पड़ता है।
Sbi yonoapp के द्वारा बहुत सारी सुविधाएं प्रदान की गई हैं। इसमे आप पैसा जमा करना, निकालना या किसी के खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके द्वारा ऑनलाइन शॉपिंग या टिकिट भी खरीदी जा सकती हैं।
SBI YONO App क्या है? Yono SBI Details in Hindi
What is yono sbi
आज हम एसबीआई योनो एप के बारे में बात करते हैं । SBI YONO का पूरा नाम you only need one है। इसकी शुरुआत पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली जी द्वारा नवंबर 2017 को की गई थी। इस ऐप के द्वारा कोई भी sbi खाता धारक घर बैठे पैसे जमा करना, पैसे निकालना या किसी अन्य दूसरे खाते में पैसे ट्रांसफर बड़ी ही आसानी से कर सकता है। Sbi yono login
Modicare से घर बैठे कमाए लाखों रुपए। आओ जाने यहां..
इसके अलावा यदि हम शॉपिंग करते हैं या कोईटिकिट बुक करते हैं तो इसके द्वारा ये सारे काम घर बैठे कर सकते हैं। SbiYONO account के साथ लगभग 60 ई-कॉमर्स कंपनी जुड़ी हुई हैं।

SbiYONO app भारतीय स्टेट बैंक का official banking app है । इसकी मदद से हम घर बैठे कहीं पर भी ऑनलाइन बैंकिंग कर सकते हैं। How to use yono sbi
इसके लिए हमें सिर्फ एक स्मार्टफोन और इन्टरनेट कनेक्शन की आवशयकता पड़ती है। जैसे कि मैंने बताया कि YONO का पूरा नाम YONO full form is You Only Need One है। मतलब की आप को अपने सभी नीड्स के लिए केवल एक ही चीज की आवश्यकता है वह है yono sbi .
इस ऐप में आप बैंकिंग के काम जैसे पैसे जमा करना, ट्रांसफर करना, अकाउंट खोलना आदि तो कर सकते हैं। इसके साथ ही हम शॉपिंग भी कर सकते हैं. लगभग सभी बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी इसके साथ जुड़ी हुई हैं। यहां हमें बहुत सारे ऑफर मिलते हैं। कैशबैक सुविधा भी प्राप्त होती है। Yono sbi login
SBI YONO App कैसे install करें? Yono SBI App Kaise Download Kare
Yono app download करना बहुत ही आसान है। इसके लिए सबसे पहले आपको play store में जाकर इसे डाउनलोड करना होगा। डाउनलोडिंग होने के बाद इसे इंस्टॉल करें। इसे यूज करने से पहले इसको अपने एकाउंट से रजिस्टर करना होता है। तब जाकर इसे प्रयोग किया जाता है। Yono sbi customer care number
इसके लिए आपके पास स्मार्टफोन होना चाहिए जो android या फिर iphone हो सकता है।इसमें से कोई सा भी स्मार्टफोन अगर आपके पास है तो आप उस फोन के app store पर जाएँ और सर्च बार में “SBIYONO App” सर्च करें। आपको स्क्रीन पर आपके सामने योनों ऐप आ जाएगा । How to reset profile password in sbi yono
अब आप उसे पहले डाउनलोड करें और फिर इन्स्टाल करें। इस के बाद आपको उस पर रजिस्टर करना पड़ता है। अपने अकाउंट की मदद से आप yono ऐप ओपन के सकते है। Sbi yono login
SBI YONO App पर रजिस्टर कैसे करें?
How to register yono sbi
SBIYONO App को इन्स्टाल करने के बाद हम इसका रजिस्ट्रेशन करते है। इसका रजिस्ट्रेशन हम दो तरीके से कर सकते हैं। SBI YONO App पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए हम अपनी इन्टरनेट बैंकिंग आईडी का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर हमारे पास SBI Net banking नहीं है तो हम अपने ATM card की सहायता से भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। SBI YONO App पर रजिस्टर होने के लिए निम्न स्टेप्स फ़ॉलो करे।
- जब हम YONO app ओपन करते है तो हमें उस पर Existing customer का ऑप्शन दिखाई देता है।
- next पेज पर दो ऑप्शन आते है। I have internet banking ID और I don’t have internet banking ID. अगर आपके पास इंटरनेटनेट बैंकिंग आईडी है तो आप I have internet banking ID पर क्लिक करे। अगर बैंकिंग आईडी नहीं है तो आप I don’t have internet banking ID पर क्लिक करे। इसमें हम अपने एटीएम कार्ड की मदद से रजिस्टर कर सकते सकते हैं। Sbi yono bank
- अगर हम बैंकिंग आईडी की मदद से रजिस्टर कर रहे हैं तो हमें अपनी बैंकिंग आईडी और इन्टरनेट बैंकिंग की जानकारी यहाँ भरनी पड़ती है।
- अगर हम एटीएम कार्ड की मदद से रजिस्टर होना चाह रहे हैं तो आपको इसमें अपने एटीएम कार्ड की डीटेल भरनी पड़ेगी। जिसमें हमें एटीएम कार्ड नंबर और फिर एटीएम पिन डालना होगा. इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना पड़ता है।
- इसके बाद हमें अपना Username और password बनाकर दर्ज करना है और सबमिट करना है।
- अगर हम पासवर्ड की जगह MPIN से लॉगिन करना चाहते हैं तो MPIN के Terms and condition को अच्छे से पढ़ें और फिर इस पर टिक करें।
- इसके बाद अपना 6 डिजिट MPIN सेट करें। अब जब हम लॉगिन करेंगे तो आपको यही 6 अंकों का पिन उपयोग करना पड़ता है।
- अब हमारा रजिस्ट्रेशन पूरा हो गया है। अब हमारे मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा जिसे हम यहाँ दर्ज करना है।इसके बाद आपका SBI YONO app स्टार्ट हो जाता है।
- अब हम SBI YONO app के homepage पर आ जाते है। यहाँ आकार आप अपने MPIN की मदद से लॉगिन कर सकते हैं। हम चाहे तो Netbanking User ID और password का भी उपयोग कर सकते हैं।
Yono sbi app से बिना ATM से पैसा कैसे निकालें??

अगर आप बिना एटीएम कार्ड के पैसे निकालना चाहते हैं तो ऐसा योनो ऐप के द्वारा ऐसा कर सकते हैं। इसके लिए एक अलग process है। इसके लिए भी आपको कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे। हम एसबीआई योनो एप के द्वारा किसी एटीएम से 1 दिन में अधिकतम ₹20000 ही निकाल सकते हैं। जबकि योनो कैश के द्वारा किसी मर्चेंट पीओएस मशीन से ₹2000 दिन में निकाल सकते हैं। Yono sbi app
मोबाइल में yono app ओपन करते ही yono cash का ऑप्शन आता है जिससे हमें सलेक्ट करना होगा।
यहां आप जितने पैसे निकालना चाहते हैं, वो राशि भर सकते हैं। आपको जितने पैसे चाहिए वह अमाउंट आप इस में भर दीजिए।
अब आपको yono sbi app के लिए एक 6 अंको का transaction pin सिलेक्ट करना है। आप 6 अंकों का पिन एंटर करें और इसे याद भी रखे, ये आगे काम आएगा। Sbi yono in
अब उसका आपके मोबाइल में एक ट्रांजैक्शन आईडी का massage आएगा। यह ट्रांजैक्शन आईडी हमें किसी भी एसबीआई के एटीएम में जाकर योनो कैश सेलेक्ट करने पर डालनी होती है।
यह transaction आईडी 4 घंटे के लिए वैलिड होती है। जब हम sbi.atm में जाते हैं तब वहां एटीएम स्क्रीन पर नीचे एक ऑप्शन होता है योनो कैश। उसे सिलेक्ट करने पर वह हमसे ट्रांजैक्शन आईडी मांगता है। जो आपके मोबाइल में मैसेज आया है आप उसे एटीएम में टाइप करके बटन प्रेस कीजिए।
अब यह हमसे अमाउंट पूछता है कि कितना पैसा निकालना है। जो अमाउंट आपने योनो कैश एप्लीकेशन में डाला था वही अमाउंट यहां डालकर बटन प्रेस करें। जो पैसे पहले आपने mobile में लिखे थे। यहां सेम वही रकम भरनी है। कम या ज्यादा नहीं करनी है। Yono sbi app download
अब आपके सामने pin number दर्ज करने को कहा जायेगा। यहां आपको पहले वाला 6 डिजिट का पिन नम्बर फिल करना है। Yono sbi account opening
इस प्रकार yono एसबीआई की सहायता हम एटीएम कार्ड के पैसे प्राप्त कर सकते हैं।
ये sbi bank का एक बहुत ही बढ़िया app है। yono sbi app download free है, जिसका सभी लोग फायदा ले सकते हैं। जोकि सभी के लिए सुविधाजनक व आरामदायक भी है।
एसबीआई सभी ग्राहकों को सभी तरह की सुविधा प्रदान करता है। देश को डिजिटल बनाने के लिए इसका निर्माण किया गया है। इसके द्वारा देश को आधुनिक भारत बनाया जा सकता है। आजकल corona vireous lockdown लगा हुआ है। हम बिना एटीएम के भी एसबीआई योनो से पैसे निकाल सकते हैं।अब हमें हर समय एटीएम पॉकेट में रखकर चलने की आवश्यकता नहीं है। How to generate sbi ATM pin through yono app
हम सबको ये ऐप जरूर डाउनलोड करना चाहिए, क्योंकि yono sbi app के द्वारा हम अपने जीवन को सरल व आरामदायक बना सकते हैं। Yono lite sbi download
दोस्तो आपको आज की मेरी पोस्ट एसबीआई योनो के बारे में दी गई जानकारी कैसी लगी यदि आपको पसंद आई हो तो आप कमेंट जरूर करके मुझे बताएं। आप मेरे इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि आपके मित्र भाई दोस्त सभी इस पोस्ट को पढ़कर इसका फायदा उठा सकें।
यदि आपको एसबीआई योनो ऐप को डाउनलोड करते समय या इंस्टॉल करते समय कोई भी प्रॉब्लम आती है तो आप मुझे कमेंट करके पूछ सकते हैं। मैं आपकी हर संभव मदद करूंगा और आपको इसे इंस्टॉल करने के लिए गाइड करूंगा। आप मेरी इस पोस्ट को फेसबुक इंस्टाग्राम टि्वटर पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।
vry important in our life
Thanks so much for your helpful Information.
i love this optimum article
Very nice sir
It is helpful information.
Thanks bhanu pratap singh bhati.